(Yamunanagar News) साढौरा। चंडीगढ़ में आयोजित हाफ मैराथन में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी जशन का शुक्रवार को कोटला के राजकीय स्कूल में अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य रामकरण ताश ने बताया कि इसी स्कूल के छात्र जशन ने 5 किलोमीटर दूरी की इस हाफ मैराथन को महज 21 मिनट 30 सेकेंड में पूरा किया। जबकि 10 किलोमीटर दूरी की मैराथन के वरिष्ठ वर्ग में जशन के पिता नायब सिंह ने पहले स्थान पर आने की उपलब्धि हासिल की। रामकरण ताश ने टोडरपुर गांव के रहने वाले जशन की इस उपलब्धि को गौरव की बात कहा। इससे उनके स्कूल व गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है। इस दौरान श्रीराम, रवि नागरा, मनोज, कमल सिंह राजबीर व अजमेर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना
यह भी पढ़ें: Gurugarm News : सीएम नायब सिंह ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित