Yamunanagar News : सभी शिवभक्तों को भक्ति के महापर्व शिवरात्रि की बधाई : आकाश बतरा 

0
86
Congratulations to all Shiva devotees on the great festival of devotion Shivaratri: Akash Batra
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हल्का यमुनानगर के गांव खारवन में कावड़ शिविर में आकाश बतरा प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 एवं प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कावड़ शिवर में पहुंचकर सभी शिव भक्तों से मुलाकात की एवं सभी के लिए भोले शंकर से प्रार्थना की सभी शिव भक्त सुख शांति से अपने गांव शहर गंगाजल लेकर पहुंचे और भगवान शिव का गगां जल से अभिषेक करें।
समाज मे सभी का आपस मे भाईचारा बना रहे ऐसी मे भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं। पूरे राष्ट्र में सभी लोग सच्ची श्रद्धा और आस्था के साथ इस महापर्व को मनाते हैं सभी देश वासियों को शिवरात्रि की बधाई । उन्होंने कहा आज आप सब के बीच  भोले बाबा का आशीर्वाद लेने आया हूं। इस मौके पर  जयप्रकाश नम्बरदार , रोशन , डॉ विकास , शशि , राजबीर , अभय वालिया , चिराग सेठी , अशोक गर्ग , रजत वालिया , शैम्पी ककड़ मौजूद रहे।