रायल्टी को लेकर खनन जोन में टकराव -दो स्टोन क्रशरों पर धावा बोल कर्मियों को बनाया बंधक

0
304
Yamunanagar News/Conflict in mining zone over royalty
Yamunanagar News/Conflict in mining zone over royalty
आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : खनन जोन में विवाद हो गया। डोईवाला स्थित महाबली स्टोन क्रशर पर 70 से 80 लोग पहुंचे और यहां के कर्मचारी अंकित कुमार को बंधक बना लिया। आरोप है कि यह लोग स्टोन क्रशर को आग लगाने की धमकी दे रही थे। इसके बाद यह पास के ही कश्मीर स्टोन क्रशर पर पहुंचे। वहां पर भी सभी माल की लाेड गाड़ियों को खाली कराया। धमकी देने व मारपीट करने वालों में इंद्रपाल उर्फ बब्बल, रामपाल कांबोज रामु, श्री गणेश स्टोन क्रशर के मालिक पवन मलिक, वीरेंद्र शर्मा उर्फ गुल्लू, गुरचरण सिंह, दुक्की इनाम पूर्व सरपंच बीबीपुर, विजय यादव, विजय शामिल थे।

आग लगाने की धमकी देते हुए उसे बंधक बना लिया

आरोप है कि इंद्रपाल ही अपने साथ स्टोन क्रशरों पर लोगों को लेकर पहुंचा। इस मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, डोईवाला स्थित महाबली स्टोन क्रशर पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के लतीफपुर निवासी अंकित कुमार कई वर्षाें से नौकरी कर रहा है। शनिवार को वह स्टोन क्रशर पर था। तभी इंद्रपाल उर्फ बब्बल अपने 70-80 लोगों के साथ स्टोन क्रशर पर पहुंचा और अंकित को गालियां देने लगा। उसे जान से मारने व स्टोन क्रशर में आग लगाने की धमकी देते हुए उसे बंधक बना लिया।

गाड़ियों को जबरन खाली करा दिया

इसके बाद यहां से यह पास में ही कश्मीर स्टोन क्रशर पर गए। वहां पर भी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की। लोड गाड़ियों को जबरन खाली करा दिया। चालकों ने विरोध किया, तो गाड़ियों को आग लगाने की धमकी दी। इतना ही नहीं कश्मीर स्टोन क्रशर से गाड़ियों को जबरन महाबली स्टोन क्रशर पर ले आए। कर्मचारियों को भी पीटा। बाद में कही से पुलिस को इस बारे में पता लगा। जब तक पुलिस पहुंचती, तो यह सभी लोग धमकी देकर यहां से निकल गए।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन