Yamunanagar News) रादौर। पंचायत विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंप्यूटर ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हल्का रादौर विधायक डॉ. बिशनलाल सैनी को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगों को पूरा करवाये जाने की मांग की। ज्ञापन में कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांग है कि उन्हे ग्रुप सी के बराबर वेतन मिले। उन्हे महज 6 हजार रुपए वेतन ही मिल रहा है। उन्हे रादौर विधायक से मांग की है कि उनकी इस समस्या को हरियाणा के मानसून सत्र में उठाए, ताकि उनके वेतन में बढ़ोतरी हो सके। हरियाणा सरकार द्वारा मार्च 2024 में प्रत्येक पंचायत में एक-एक कंप्यूटर नियुक्त किए थे। लेकिन भर्ती के नोटिकेशन में कहीं भी सैलरी का जिक्र नहीं था, जब ज्वाइनिंग लेटर आए तो सैलरी मात्र 6 हजार रुपए लिखित थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में 6 हजार रुपए में घर का खर्च नहीं चलता। हमें टेक्निकल ग्रेड के हिसाब से सैलरी दी जाए। विधायक बिशनलाल सैनी ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को आश्वासन दिया है कि उनकी आवाज को विधानसभा में उठाया जाएगा और उनकी वाजिब मांग को मनवाने का भरसक प्रयास भी होगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ