(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में मानसून सीजन के दौरान जिला के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रो के कैचमेंट एरिया में अधिक वर्षा होने की स्थिति में संभावित बाढ़ के खतरो से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों एवं प्रबंधो के बारे मेंं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली जिसमें संभावित बाढ़ से निपटने के उपायों बारे चर्चा की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा के समय आपसी समन्वय से जानमाल की बेहतरीन सुरक्षा की जा सकती है। साहस और समझबूझ के साथ-साथ दक्षता से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी संभावित बाढ़ वाले स्थानों को चिन्हित कर लें और सुदृढ़ व्यवस्था करे। प्रशासन की तरफ से बाढ़ आपदा राहत कार्यों के लिए जिला राजस्व अधिकारी नोडल अधिकारी होगें।
संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के उपायों बारे चर्चा की व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश : डीसी पार्थ गुप्ता
उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन प्लान जल्द से जल्द अपडेट करवाएं। उन्होंने कार्यकारी अभियंता नगर निगम व कार्यकारी अभियंता पब्लिक हैल्थ विभाग को निर्देश दिए कि नालों और सीवरेज की सफाई के लिए जो भी टेंडर देने है वो सभी टेंडर एक हफ्ते के अंदर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान बनाकर नाले और नालियों की सफाई करवाएं, 15 मई 2025 तक सभी कार्य पूरे करवाएं। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि पटवारी व सरपंच के साथ गांव में क्रीटिकल स्थान चिन्हित कर लें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाढ़ के दौरान स्थिति से निपटने के लिए नौकाओं एवं गोताखोरों को संसाधनों सहित मुस्तैद रखें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोमनदी, पथराला नदी, यमुनानदी सहित जरूरत की जगहों पर ठोकरो व तटबंधों की सुरक्षा पुख्ता करे। समय रहते नालों की सफाई का कार्य कर ले और यदि सडक़ों एवं आने जाने वाले रास्तों में कोई गढडा वगैरा है तो उसे तुरन्त बन्द किया जाए। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग पानी की निकासी के लिए पम्प तैयार रखें।
उपायुक्त ने कहा कि सिचांई एवं जल संसाधन विभाग, नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग हर तरह से पूरी तैयारी रखे। उन्होंने कहा कि सिचांई विभाग कॅाम्यूनिकेशन सिस्टम सही ढंग से तैयार करे ताकि लोगो को संभावित बाढ़ के खतरों की पहले से ही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग), मार्कि टिंग बोर्ड अपनी-अपनी सडक़ो की पुलियों व पुलो की सफाई तुरंत करवा ले। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों से संबंधित बाढ़ बचाओं कार्यों एवं प्रबंधो को 15 मई तक हर हालत में पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टिï गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहुजा, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी तरुण सहोता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रवि मित्तल, डीआईओ विनय गुलाटी सहित सभी विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM