Yamunanagar News : समाधान शिविर में शिकायतों का हो रहा प्राथमिकता से निपटारा- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

0
163
Complaints are being resolved on priority basis in Samadhan Camp: Deputy Commissioner
(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करके शिकायत कर्ताओं को संतुष्ठ कर रहे है। समाधान शिविर में नागरिकों की प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई।

 नागरिकों की समस्या के समाधान में कारगर साबित हो रहे समाधान शिविर 

आयोजित शिविर में करीब 69 शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
 अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इसी कड़ी में मॉडल टाऊन निवासी संदीप बजाज, बैंक कॉलोनी निवासी संदीप कुमार, जम्मूद कॉलोनी निवासी रणवीर शर्मा ने परिवार पहचान पत्र में आयु ठीक करवाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार बूडिय़ा निवासी प्रीतपाल सिंह, कांसापुर निवासी सरोज बाला, गोविंदपुरा निवासी सुरेश रानी की बुढापा पेंशन लगाई गई। इसी प्रकार चोपड़ा गार्डन निवासी कृष्ण लाल का परिवार पहचान पत्र बनाया गया। डॉ. कुलभूषण गुुप्ता की प्रोपर्टी आईडी में डैवलेपमेंट चार्जिस हटाया गया।  पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने समाधान शिविर में आई पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समाधान शिविर में एसडीएम जगाधरी सोनू राम, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।