(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करके शिकायत कर्ताओं को संतुष्ठ कर रहे है। समाधान शिविर में नागरिकों की प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। आयोजित शिविर में करीब 52 शिकायतकर्ता परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
नागरिकों की समस्याओं के समाधान में समाधान शिविरों की साबित हो रही अहम भूमिका
शिविर के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इसी कड़ी में भाटिया नगर निवासी जानकी देवी, कांसापुर निवासी विजयलक्ष्मी, प्रोफेसर कालोनी निवासी वीरा देवी, कमलजीत सिंह की परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों ठीक करके बुढ़ापा पेंशन लगवाई गई। पुराना हमीदा निवासी सुफियान की दिव्यांग पेंशन लगाई गई। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने समाधान शिविर में आई पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में एसडीएम सोनू राम, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, डीआरओ श्याम लाल व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।