Yamunanagar News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्रीय बजट 2025-26 का किया विरोध

0
86
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्रीय बजट 2025-26 का किया विरोध
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्रीय बजट 2025-26 का किया विरोध

(Yamunanagar News) रादौर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव प्यारेलाल तंवर व धर्मपाल टप्परवाल की अध्यक्षता में सोमवार को शहर के नए बस टैंड पर पर्चा बांटकर केंद्रीय बजट 2025-26 का विरोध किया गया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्यारेलाल तंवर व धर्मपाल टप्परवाल ने कहा कि यह बजट आम जनता की तात्कालिक और बुनियादी आवश्यकताओं के साथ विश्वास घात है और अधिक असमानता को बढ़ावा देता है व निजीकरण को बढ़ावा देता है। बेरोजगारी, खाद्य सब्सिडी, कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों, शिक्षा स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, सामाजिक कल्याण व शहरी विकास पर खर्च को पूरी तरह नजरअंदाज करता है। मनरेगा के लिए आवंटन 86 हजार करोड रुपए में कोई वृद्धि नहीं की गई।

बजट आम जनता की तात्कालिक और बुनियादी आवश्यकताओं के साथ विश्वास घात : सचिव प्यारेलाल तंवर व धर्मपाल टप्परवाल 

आयकर छूट 12 लाख रुपए तक बढ़ाने का बहुत ढिंढोरा पीटा गया। लेकिन अन्य मेहनतकश लोग महंगाई और जीएसटी जैसे करों से बुरी तरह प्रभावित हैं, कोई राहत नही दी गई। वामपंथी पार्टियां इस बजट में शामिल सभी जन विरोधी प्रस्तावों को खारिज करती हैं और मांग करती हैं कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए 200 के लगभग डॉलर अरबपतियों पर चार प्रतिशत कर व कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए। सभी फसलों के लिए सी2 प्लस 50 प्रतिशत की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी दी जाए। 25 नवंबर के मसौदे राष्ट्रीय विपणन बाजार नीति फ्रेमवर्क को वापस लिया जाए। बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को वापस लो। मनरेगा के बजट में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाये। शहरी रोजगार गारंटी कानून लागू किया जाये, वृद्धावस्था पेंशनों तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभों में बजट बढ़ाया जाए, शिक्षा नीति 2020 वापस लिया जाये तथा शिक्षा पर तीन प्रतिशत व स्वास्थ्य पर 6 प्रतिशत जीडीपी का खर्च किया जाए। खाद्य सब्सिडी में बढ़ोतरी करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सेक्टर के लिए, महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए बजट बढ़ाया जाए व परियोजना कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए।

पेट्रोलियम उत्पादों पर उन महसूलों तथा सरचार्जों को निरस्त किया जाए जो राज्यों के साथ बंटवारे के लिए विभाज्य पूल में न आते हों। वामपंथी नेताओं ने अमेरिका द्वारा भारत के बेरोजगार युवाओं को हथकडिय़ों व जंजीरों में जकड़ कर जहाज द्वारा वापस भेजने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने के अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सामने इंटरव्यू में जवाब देते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र है और सभी भारतीय मेरे हैं। यह युवाओं के साथ भद्दा मजाक व धोखा है। इस अवसर पर जरनैल सिंह सांगवान, महिपाल चमरौड़ी, सोमनाथ, संजय चमरौड़ी, बंताराम, अजमेर सिंह संधू, अशोक कुमार, रामपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास