(Yamunanagar News) यमुनानगर। सरकार द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जाँच व उपचार हेतु निरोगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते नागरिकों की सामान्य जांच, प्रयोगशाला जांच व उपचार किया जाता है। शनिवार को निरोगी कार्यक्रम के तहत उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी, जिला यमुनानगर में नागरिकों के लिये स्वास्थ्य जाँच कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य मंत्री श्याम सिंह राणा व विशेष अतिथि के रूप में राजेश सपरा जिला अध्यक्ष भाजपा यमुनानगर उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कैंप के दौरान 125 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 65 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रक्तदान शिविर का उदघाटन किया
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा राज्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए चिंतित है और सभी को अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना अंत्योदय योजना आमजन के हित के लिए चलाई है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जगाधरी में महीने में 600 से अधिक डिलीवरी होती है जो कि हरियाणा में सबसे अधिक है।
इस अवसर पर मंत्री हरियाणा सरकार श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिये प्रयासरत है तथा आवश्यकता अनुसार योजनाओं का आरम्भ व संचालन करती है। जिससे की सभी को इनका लाभ प्राप्त हो सके, इसके साथ ही उन्होने समाज कल्याण में कार्यरत समाज सेवी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा की तथा कहा कि समाज के निचले तपके तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने में संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अतः हम सभी को इनका सहयोग करना चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समाज में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिससे की आमजन को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके, निरोगी कार्यक्रम ग्राम स्तर से उच्च स्तर तक कार्य करता है। इसके तहत जांच, परामर्श व उपचार सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है तथा समय-समय पर कैम्पों के माध्यम से भी इसका लाभ आमजन तक पहुंचाया जाता है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा जरूरतमंद मरीजों को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर्स व सामान्य व्हील चैयर्स वितरित की गई। कैबिनेट मंत्री ने समाज कल्याण में कार्यरत जन कल्याण परिषद, समाज सेवी संस्था यमुनानगर, सांझा रेडियो के एम.डी. राहुल सिंह, समाज सेवी नरेन्द्र कुमार के साथ-साथ सिविल सर्जन यमुनानगर डॉ. मनजीत सिंह व उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज मंगला को उनके समाज विकास कार्यों के लिये प्रशस्ति-पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उप-सिविल सर्जन डॉ. दिव्या मंगला नोडल अधिकारी (निरोगी कार्यक्रम) ने बताया कि कैम्प के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आँख-कान-नाक रोग विशेषज्ञ व मनोचिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है तथा सामान्य रोग जाँच के लिये डॉ. गीता बेनीवाल के साथ-साथ आर.बी.एस.के. टीम भी कैम्प में कार्य कर रही है। टीम द्वारा आम जन की रक्त जांच, बी.पी. व मधुमेह की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में किसी रोग के आरंभिक लक्षण पाये जायेंगे तो उनका उचित उपचार आरम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति