Yamunanagar News : अग्निवीरों के कल्याण के लिए सीएम नायब सैनी हरियाणा सरकार की ओर से की गई अनेक घोषणाएं स्वागत योग्य : राजेश सपरा 

0
190
Many announcements made by CM Naib Saini Haryana Government for the welfare of Agniveers are welcome: Rajesh Sapra
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा अग्निवीरों को प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कॉन्स्टेबल, माइनिंग गार्ड, फ़ॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और एस.पी.ओ के पदों पर सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत होरीजैंटल आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी, परंतु अग्निवीरों के पहले बैच के मामले में आयु में यह छूट 5 वर्ष की होगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की है की हरियाणा भाजपा सरकार ग्रुप सी में सिविल पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5 प्रतिशत होरीजैंटल आरक्षण और ग्रुप बी में 1 प्रतिशत होरीजैंटल आरक्षण प्रदान करेगी,औद्योगिक इकाइयों द्वारा अग्निवीर को ₹30,000 से अधिक का वेतन देने पर सरकार द्वारा औद्योगिक इकाई को ₹60,000 की वार्षिक सब्सिडी दी जाएगी, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई अग्निवीर अपना उद्यम स्थापित करता है तो सरकार द्वारा उसे ₹5,00,000 तक के ऋण पर ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी,अग्निवीरों को प्राथमिकता के आधार पर बंदूक का लाइसेंस दिया जाएगा। सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों में तैनाती चाहने वाले अग्निवीरों को मैट्रिक्स स्कोर में प्राथमिकता दी जाएगी।