(Yamunanagar News) रादौर। मंगलवार को सीएम फ्लाईंग की टीम ने शहर की नगरपालिका में सुबह लगभग 9 बजे छापेमारी की। सब इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने नगरपालिका में कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया। इस दौरान सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित पाए गए। सीएम फ्लाईंग की टीम द्वारा छापा मारे जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाईंग की टीम लगभग सुबह 9 बजे नगरपालिका कार्यालय पहुंची। उस समय बहुत से कर्मचारी अपनी सीटो पर होने की बजाय कार्यालय के बाहर खड़े धूप सेक रहे थे।
सीएम फ्लाईंग की टीम ने खाली पड़ी सीटो की मोबाइल से वीडियो बनाई। वहीं टीम ने कार्यालय में घंटो रिकॉर्ड को भी चेक किया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने टीम के समक्ष कर्मचारियों के सीट से गायब रहने व जनता के कार्य समय पर न करने की दुहाई दी। सफाई को लेकर भी टीम के समक्ष लोगों ने शिकायत की। जिस पर सब इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा ने कहा कि वह मामले को लेकर वह अधिकारियों को इस बारे रिपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़ें: Poco X7 और X7 Pro लॉन्च जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन