प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : बूड़िया थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की। यहां पर सरकारी सीमेंट का प्रयोग मकान बनाने के लिए हो रहा था। टीम ने मौके से 99 बैग सीमेंट के बरामद किए हैं। टीम ने 99 बैग सहित ट्राली को कब्जे में ले लिया। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को सूचना मिली थी कि गांव बीबीपुर में जावेद मकान का निर्माण कर रहा है। उसने लैंटर डालने के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट मंगवाया। यह सीमेंट कमर्शियल में प्रयोग होता है। इसे मकान बनाने में प्रयोग नहीं किया जा सकता।
ट्राली में जेके लक्ष्मी सीमेंट के 99 बैग मिले
इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग से प्रवीण कुमार, प्रवेश, गुरचरण व सुखविंद्र की टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर ट्राली को पकड़ा गया। जहां पर ट्राली में जेके लक्ष्मी सीमेंट के 99 बैग मिले। जबकि 51 बैग लैंटर डालने में प्रयोग हो चुके थे। पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह मधु चौक के पास दीपक गुप्ता से यह सीमेंट लेकर आया है। उसे 300 रुपए प्रति बैग के हिसाब से यह सीमेंट मिला। जबकि बाजार में इस समय सीमेंट का भाव 400 से 430 रुपए है।
यह सीमेंट रिटेल में नहीं बेचा जा सकता
जानकारी के अनुसार अनुसार यह सीमेंट रिटेल में नहीं बेचा जा सकता। किसी ने इसे टैक्स चोरी करने के लिए रिटेल में बेचा है । बीबीपुर में जावेद के मकान पर काम चल रहा था। वहां पर खड़ी ट्रॉली से 99 कट्टे सीमेंट के मिले हैं। जावेद ने बताया कि यह सीमेंट उसने दीपक से लिया है। पुलिस ने जावेद और दीपक पर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी एक्शन लिया जाएगा।