(Yamunanagar News) यमुनानगर।  इनर व्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब अपने साथियों की मदद से हर बार हर कदम आगे बढक़र समाज के और जरूरतमंद लोगों के काम आने की कोशिशों में कोई कमी नहीं आने दे रहा। क्लब के सदस्यों की मदद से जब भी जहां भी ज़रूरत पड़ी है, क्लब के सभी सदस्य मिलकर हमारे काम को पूरा करने में जुट जाते हैं। इसी की तरफ एक और कदम बढाते हुए इनर व्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने आज आरोहण वेलफेयर सोसायटी में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए मिल्क स्पॉन्सर किया।

समाज के और जरूरतमंद लोगों के काम आने की कोशिशों में कोई कमी नहीं

ये प्रोजेक्ट हमारा हर माह चलने वाला प्रोजेक्ट है और जो हर साल चलता रहेगा। इसी के साथ एक और हमारे चल रहे प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक लडक़ी की सलाना फीस का है जो 5000 है वो भी क्लब बहुत सालों से डीएवी गल्र्स कॉलेज में दे रहा है, आज हमारे क्लब ने एक असहाय लडक़ी जो अपने नाना के पास है और बहुत सारी बीमारियों के साथ जूझ रही है और व्हील चेयर पर है, उसकी कुछ मदद करने की कोशिश की ,उसके लिए भी 20,000 कैश दिया गया है। अपनी कमाई का अगर कुछ हिसा उसे ऐसे कामों में लगायें तो हम मिलकर बहुत सारे लोगों की मदद कर सकते हैं। हमारे इस संदेश को हमारी अपील भी कहा जा सकता है। ये संदेश हमारे वरिष्ठ सदस्य, क्लब अध्यक्ष और क्लब के सारे सहायक सदस्यों की तरफ़ से समाज के लिये विनती भी कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त