Yamunanagar News : जोन एक में जांची सफाई व्यवस्था, जोन दो में गंदगी फैलाने पर काटे दस चालान

0
72
Cleanliness system was checked in zone one, ten challans were issued for spreading dirt in zone two
जोन एक में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर नगर वासियों से बातचीत करते उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व अन्य
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डोर टू डोर कचरा व्यवस्था बेहतर हो, हर घर से रोजाना कचरा एकत्रित हो, शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसको लेकर नगर निगम गंभीरता से काम कर रहा है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, दो सीएसआई समेत सभी सफाई निरीक्षक फिल्ड में उतरे हुए है।

उप निगम आयुक्त ने जोन एक का निरीक्षण कर जांच सफाई व्यवस्था, एजेंसी को दिए कड़े निर्देश

खुद निगम आयुक्त आयुष सिन्हा पूरी व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। बुधवार को फिर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने सीएसआई हरजीत सिंह व एसआई अमित कांबोज के साथ जोन नंबर एक का निरीक्षण किया। डोर टू डोर कचरा उठाने में लगे टिप्परों की जांच की। उनके चालकों व सहायकों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही शहरवासियों से उनके वार्ड व कॉलोनी में डोर टू डोर आने वाले वाहनों का फीडबैक लिया। उधर, जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीम ने खुले में गंदगी डालने व प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर दस दुकानदारों के चालान किए।

जोन दो में सीएसआई की टीम ने गंदगी खुले में डालने व पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर उप निगम आयुक्त डाॅ. विजय पाल यादव ने बुधवार सुबह सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, सचिन कांबोज, प्रदीप दहिया व अन्य सफाई निरीक्षकों के साथ सबसे पहले जोन एक पहुंचे। यहां उन्होंने विष्णु गार्डन पार्ट दो, सत्संग विहार कॉलोनी, श्याम सुंदरपुरी, तेली माजरा, जगाधरी बस स्टैंड, वार्ड 11 की राजा राम कॉलोनी समेत विभिन्न कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां तैनात सभी कर्मचारियों, कचरा उठान में लगे टिप्पर, ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों के चालकों और सहायकों की हाजिरी जांची। डोर टू डोर लगे टिप्परों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली, वहीं शहरवासियों से इनके बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से बातचीत की और उन्हें सूखा व गीला कचरा अलग अलग कर वाहनों में डालने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरवासियों से आह्वान किया कि वे घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को दो डस्टबिन में एकत्रित करें। सूखा कचरा व गीला कचरा अलग डस्टबिन में डाले। सुबह उनके द्वार पर आने वाले डोर टू डोर वाहन में यह कचरा डाले। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी नगरवासी सहयोग करें। वहीं, कचरा उठान कार्य में लगी एजेंसी को कड़े निर्देश दिए कि हर वार्ड की हर कॉलोनी व गली में नियमित रूप से वाहन जाए और कचरा का नियमित उठान करें।
 

खुले में गंदगी फैलाने पर सात व पॉलिथीन में सामान बेचने पर तीन दुकानदारों के किए चालान

इधर, निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त ने अपनी टीम ने रेलवे रोड व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर सफाई व्यवस्था जांची। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानदार खुले में गंदगी डालते मिले। कुछ प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचते पाए गए। निगम सीएसआई सुनील दत्त व उनकी टीम ने इस दौरान गंदगी फैलाने पर सात व पॉलिथीन में सामान बेचने पर तीन दुकानदारों के चालान किए। सीएसआई सुनील दत्त के साथ एसआई गोविंद शर्मा, एसआई बिट्टू, एसआई सुशील कुमार व अन्य सफाई निरीक्षक और होमगार्ड के जवान थे। टीम ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन से शहीद भगत सिंह चौक तक रेलवे रोड पर सफाई व्यवस्था व कचरा उठान व्यवस्था जांची। दुकानदारों को डोर टू डोर आने वाले वाहन में ही कचरा डालने का आह्वान किया। इसके बाद शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड का जायजा लिया। जहां गंदगी के ढेर मिले, उसे तुरंत प्रभाव से उठवाया गया। जहां दुकानदारों द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था, उसे भी हटाया गया। इस दौरान खुले में गंदगी डालने व प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर दुकानदारों के चालान किए गए।