Yamunanagar News : रादौर में सफाई अभियान चलाया गया

0
138
Cleanliness drive was carried out in Radaur
रादौर में सफाई अभियान चलाते रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्लोबल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के सदस्य।
(Yamunanagar News) रादौर। नदियां जीवन है। नदियों को बचाने व उन्हें साफ करने को लेकर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्लोबल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की ओर से शहर के पक्के घाट पर शुक्रवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। रोट्रेक्ट क्लब प्रेसिडेंट भव्य सैनी, डॉ. सुमिता नरवाल व डॉ. निशा ग्रेवाल की देखरेख में चलाए गए सफाई अभियान में क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने पक्के घाट के अलावा आसपास के क्षेत्र की सफाई की। वहीं पक्के घाट के आसपास रहने वाले लोगों को पश्चिमी यमुना नहर के किनारो व नहर में गंदगी न फेंकने की भी अपील की गई। प्रधान भव्य सैनी, डॉ. सुमिता नरवाल व डॉ. निशा ग्रेवाल ने कहा कि नहर व नदियां हमारा जीवन है। ये हमारी प्रकृति की अनमोल धरोहर है। हमें नदियों को साफ करके प्रकृति को बचाना चाहिए। इनके बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मुहिम में हम सबको अपना योगदान देना होगा।