Yamunanagar News : रोटरी क्लब की ओर से सफाई अभियान चलाया गया

0
90
Cleanliness drive organized by Rotary Club
शहर के पक्के घाट पर सफाई अभियान चलाते नपा सफाई कर्मचारी व क्लब के सदस्य।

(Yamunanagar News) रादौर। रोटरी क्लब की ओर से शहर के पक्के घाट पर शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत शहर के ऐतिहासिक पक्के घाट की सफाई की गई।

क्लब के प्रधान निर्मल बैंडी व पूर्व प्रधान डॉ. एससी सैनी की देखरेख में चलाए गए अभियान में क्लब के सदस्यों व नपा के सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान निर्मल बैंडी व डॉ. एससी सैनी ने बताया कि क्लब की ओर से हर महीने के अंतिम शनिवार को पक्के घाट की सफाई करवाई जाती है।

पक्का घाट स्थानीय लोगों द्वारा 1834 में बनाया गया था। जिसका धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है। हर त्यौहार पर स्थानीय लोग अपने धार्मिक अनुष्ठान के लिए पक्के घाट पर पहुंचते है। इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह, डॉ. एससी सैनी, रानी सैनी, मोहनलाल अरोड़ा, देवीदयाल अरोड़ा, मोहित गर्ग, भारत माटिया, रविंद्र शर्मा, संदीप सैनी, कर्ण चानना, मास्टर गुरचरण सिंह, दारी मनचंदा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद