- नगर निगम ने स्वर्ण जयंती पार्क व वार्ड 16 में चलाया स्वच्छता अभियान
- दो अक्टूबर तक चलेगा नगर निगम का स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
(Yamunanagar News ) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया हुआ है। पखवाड़े के तहत सोमवार को नगर निगम ने वार्ड 16 के स्वर्ण जयंती पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। वहीं, पार्क में सैर करने आए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नगर निगम द्वारा इस दौरान पार्क में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में सभी वार्डाें की हर कॉलोनी व हर गांव में सफाई की जा रही।
वहीं, डोर टू डोर लोगों व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को सफाई निरीक्षक सुशील कुमार की टीम ने जोन दो के वार्ड 16 में स्वच्छता अभियान चलाया। सफाई कर्मियों ने पहले स्वर्ण जयंती पार्क के कोने कोने की सफाई की। गंदगी को साफ कर निगम के वाहन में पहुंचाया और पार्क में आए लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने और खुले में गंदगी न फैलाने को जागरूक किया।
निगम कर्मियों ने लोगों के साथ मिलकर पार्क में पौधरोपण किया। वहीं, लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया। लोगों को आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य विशेष दिवसों पर पौधरोपण करें। इसके बाद वार्ड की विभिन्न कॉलोनियों की सफाई की गई। उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के साथ घर-घर जाकर लोगों को सफाई का ध्यान रखने, खुले व नालियों में कचरा न डालकर डोर टू डोर वाहन में ही कचरा डालने, सफाई का विशेष ध्यान रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि वे पार्क में सैर करते समय गंदगी न फैलाए।
जब पार्क में बैठकर कुछ खाए तो उसके बचे हुए अवशेष, लिफाफे, पॉलिथीन व बैग को डस्टबिन में डाले। पार्क में फेंक कर गंदगी न फैलाए। शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए स्वयं भी जागरूक हो, लोगों को भी जागरूक करें। घर व दुकान में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले व नालों में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए। अपने शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ