Yamunanagar News : सफाई अधिकारियों ने जांची सफाई व्यवस्था, लोगों से लिया फीडबैक

0
123
Cleaning officials inspected the cleaning system and took feedback from people
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में ट्विनसिटी को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ने सफाई अभियान तेज कर दिया है। हर वार्ड में सफाई कर्मचारी गहनता से सफाई करने में जुटे। हर वार्ड में रोजाना सफाई व डोर टू डोर कचरा वाहनों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। मंगलवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सफाई अधिकारियों ने फील्ड में जाकर धरातल पर हो रहे सफाई कार्याें की गहनता से जांच की।

दोनों जोन के सीएसआई व अन्य अधिकारियों ने निगमायुक्त के निर्देंशों पर जांची सफाई व्यवस्था

वहीं, लोगों से सफाई बारे फीडबैक लिया। लोग निगम के सफाई अभियान से संतुष्ट नजर आए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम के दोनों जोन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में हर वार्ड में यह अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह ने सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया के साथ वार्ड आठ में मॉडल टाउन, प्रोफेसर कॉलोनी, संत नगर व अन्य कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था जांची। इसी तरह उन्होंने वार्ड नौ, दस व 11 में विभिन्न स्थानों पर जाकर निगम कर्मियों द्वारा की जा रही सफाई की जांच की। उन्होंने सफाई कर्मियों का हाजिरी भी जांची।

लोगों को डोर टू डोर आने वाले वाहनों में कचरा डालने के लिए किया प्रेरित

साथ ही नालियों व नालों की भी गहनता से सफाई करने के कर्मियों को निर्देश दिए। वहीं, जगाधरी के वार्ड एक से सात तक सफाई निरीक्षक अमित, सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज व अन्य सफाई अधिकारियों ने विभिन्न कॉलोनियों में सफाई अभियान चलाया और लोगों से सफाई के बारे में फीडबैक ली। उन्होंने शहरवासियों को जागरूक किया कि वे खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालकर डोर टू डोर उनके घर के पास आने वाले वाहन में कचरा डालें। इसी तरह सीएसआई सुनील दत्त ने संबंधित सफाई निरीक्षकों के साथ जोन दो के वार्ड 12 से 22 की विभिन्न कॉलोनियों का जायजा लिया और लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए।