(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहरी क्षेत्र की सड़कें अब गड्ढा मुक्त होगी। अब शहर की किसी भी सड़क पर कहीं भी गड्ढा नहीं रहेगा। सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने को लेकर मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को शहर की मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया। जहां भी सड़क पर गड्ढा नजर आया, मेयर सुमन बहमनी ने पीडब्ल्यूडी व नगर निगम के अधिकारियों को उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शहर की सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत कराए। जहां क्षतिग्रस्त सड़कें है, उन्हें ठीक कराए। शहर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में पीडब्ल्यूडी और निगम अधिकारी मिलकर कार्य करें। उन्होंने सभी पार्षदों को भी उनके क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची मांगी। ताकि निगम क्षेत्र की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो।
मेयर ने शहर की सड़कों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए मरम्मत कराने के निर्देश
शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मेयर सुमन बहमनी शुक्रवार को शहर की सड़कों पर निकली। उनके साथ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद सुरेंद्र शर्मा, वार्ड सात से पार्षद प्रियांक शर्मा, संदीप राणा, पुलकित व अन्य मौजूद लोग थे। मेयर बहमनी सबसे पहले जिमखाना क्लब रोड पर स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास पहुंची। यहां सड़क पर कई गड्ढे बने हुए थे। उन्होंने निगम एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन सुखविंद्र सिंह, जेई नरेश दहिया को मौके पर बुलाया। उन्होंने निगम अधिकारियों को सड़क पर बने सभी गड्ढों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद मेयर ने रेलवे रोड, जगाधरी पांवटा साहिब मार्ग व जगाधरी-यमुनानगर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जगाधरी पांवटा साहिब मार्ग पर हिंदू कन्या महाविद्यालय के सामने भी बड़ा गड्ढा मिला। मेयर बहमनी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इस गड्ढे को भी तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। मेयर ने निगम व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र की सभी सड़कों का जायजा लें। जहां पर सड़कों पर गड्ढे बने है, उन्हें तुरंत ठीक कराए।
मेयर सुमन बहमनी ने सभी पार्षदों से भी आह्वान किया कि वे अपने अपने वार्डाें का दौरा करें। उनके वार्ड में जो भी सड़क क्षतिग्रस्त है या उसके गड्ढे है, उसकी सूची उन्हें दे। ताकि शहर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि अपने शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में सहयोग दें। तारकोल वाली सड़कों पर पानी न डाले। न ही सड़कों पर कार व बाइक धोएं। सड़कों पर पानी जमा होने से उसकी लाइफ कम होती है। सड़कों व खुले में गंदगी न डाले। कचरा डालने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करें। इस कचरे को डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में डाले।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स