Yamunanagar News : सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 में लगभग 25 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

0
185
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 में लगभग 25 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 में लगभग 25 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया

(Yamunanagar News) यमुनानगर। यमुनानगर विधानसभा के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आजाद नगर की गली नम्बर 7 में लगभग 25 लाख की लागत से स्टोर्म वाटर ड्रेनेज पाइप लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया जो कि उपरोक्त गली में दोनों तरफ डाली जाएगी। शिलान्यास के पश्चात जब गली नम्बर 7 के निवासियों ने गली में सीवरेज की समस्या बताई जिस पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने साथ ही उस विभाग के अधिकारी को मौके पर फोन लगा कर सीवरेज सिस्टम को आज ही ठीक करने को कहा।

सरकार के माध्यम से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से लगातार सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवा चुके : घनश्याम दास

यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि वे सरकार के माध्यम से यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से लगातार सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य करवा चुके हैं व आगे भी विकास कार्य ऐसे ही जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, यह सरकार की सबसे अच्छी व निष्पक्ष सोच है। निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि यह विकास कार्य तय समय में हो व विकास कार्यों में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री लगे इस बात का सभी लोग ध्यान रखें।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विभोर पाहुजा,पूर्व पार्षद सुरेंद्र शर्मा, भाजपा नेत्री विनय अग्रवाल, भाजपा नेता अभिषेक अरोड़ा,नीतिश दुआ, रोहित हरजाई,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

यह भी पढ़ें: 30000 रुपये से कम में Best Laptop, तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी में 68वी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadari News : किसान, नौजवान भुखा प्यासा सडक़ों पर, कैसा आत्मनिर्भर राष्ट्र: सोमवीर