• आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया, आरोपी से कैश भी मिला

Yamunanagar News | यमुनानगर । सीआईए वन की टीम ने होंडा सिटी कार में सवार नशे की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 267 ग्राम हेरोइन पकड़ी है, जिसकी मार्केट में कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास से 63000 भी बरामद हुए हैं।आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे का कारोबार कर रहा था और छछरौली एरिया में बेच रहा था।

इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि छछरौली चौक से होता हुआ एक युवक एरिया में कार में सवार होकर नशे की खेप लेकर आएगा। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, एएसआई राजेंद्र सिंह, पंकज, संदीप, विमल, अवतार, बृजपाल की टीम का गठन किया।

टीम ने नाकाबंदी के दौरान होंडा सिटी कर सवार एक युवक को पकड़ा। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया गया जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 267 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी पहचान छछरौली निवासी परवेज खान उर्फ पेजी के नाम से हुई। आरोपी से जो नशीले पदार्थ पकडे गए है उनकी कीमत 13 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास 63 हजार रूपये भी चेकिंग के दौरान बरामद हुए हैं।

जिनका खुलासा रिमांड के दौरान होगा। आरोपी पर पहले भी इसी प्रकार के नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी उत्तर प्रदेश से नशा लेकर आता था । जांच के दौरान और रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जाएगी और अगले आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : जनता में भाजपा की कार्यशैली को लेकर भारी रोष : श्याम सुंदर बतरा

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : मच्छरों के खात्मे को हर वार्ड में चार बार होगी फॉगिंग, निगम ने शेड्यूल किया जारी

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : जगाधरी से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर 

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में अध्यापक दिवस मनाया गया