Yamunanagar News : सीआईए -2 की टीम ने चार चोर किये गिरफ्तार

0
145
CIA-2 team arrested four thieves
पकडे गए आरोपी पुलिस टीम के साथ।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। अपराध शाखा -2 की पुलिस टीम ने लोहे की सैटरिंग प्लेटो के चार चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से चोरी की 50 लोहे की सैटरिंग प्लेटो को बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

निर्माणाधीन हाईवे से करते थे लोहे की स्टरिंग प्लेटो की चोरी

अपराध शाखा -2 इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि अनुज कुमार वासी गांव मुआना थाना सफीदो जिला जींद ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी फर्म है मेरी फर्म ने शामली से अम्बाला हाईवे बनाने का स्टैक्चर बनाने का ठेका लिया हुआ है। इस हाईवे का काम गांव बापौली के पास चला हुआ है, जो कि दिनाक 16 नवंबर को रात के समय हाईवे बापौली के पास से हमारी 60 से 70 लोहे की स्टरिंग प्लेटो को किसी आज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई है। इस सूचना पर एएसआई योगेश कुमार अपराध शाखा -2 के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर जिनकी पहचान मांगा राम वासी गाँव खुर्दबन थाना जठलाना, फरमान निवासी वासी रादौर, गोबिंद निवासी गाँव खुर्दबन व करनैल वासी महुआ खेरी जडोला थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र के नाम से हुई। आरोपियों से चोरी की 50 लोहे की सैटरिंग प्लेटो को बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत