(Yamunanagar News) साढौरा। ग्रामीण चौकीदारों ने बीडीपीओं कार्यालय में जबरन अतिरिक्त डयूटी करवाने का आरोप लगाया है। इस बारे जिला प्रधान रणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण चौकीदारों ने बीडीपीओ के अलावा जिला परिषद के चेयरमैन से अतिरिक्त डयूटी को हटाने बारे गुहार की है। खण्ड प्रधान दलविन्द्र ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से जबरन बीडीपीओ कार्यालय में चौकीदारी की डयूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनका आरोप है कि बीडीपीओ कार्यालय में लंबे समय से चौकीदार का पद रिक्त पड़ा है। जिस वजह से जबरन ग्रामीण चौकीदारों को बीडीपीओ कार्यालय में चौकीदारी थोपी जा रही है।
बीडीपीओ कार्यालय से प्रत्येक ग्रामीण चौकीदार को तीन-तीन दिन लगातार डयूटी देने के आदेश जारी किए गए है। यही नहीं ग्रामीण चौकीदार को बीडीपीओ कार्यालय में डयूटी देने के बाद रात को गांव में भी चौकीदारी करने को मजबूर होना पड़ता है। बीडीपीओ कार्यालय में 3 दिन तक लगातार दिन में डयूटी देने के बाद रात को चौकीदारी करना बेहद मुश्किल है। इन हालात में हम ग्रामीण चौकीदार अपने परिवार व बच्चों को सही समय नही दे पाते है। ग्रामीण चौकीदारों पर पहले से ही काफी बोझ है। ग्रामीण चौकीदार ने बताया कि वह गांव में डयूटी देने के बाद बीडीपीओ कार्यालय में अतिरिक्त डयूटी नही दे सकते है। बीडीपीओ कार्यालय में अतिरिक्त डयूटी देने से ग्रामीण चौकीदार मानसिक रूप से परेशान है। ग्रामीण चौकीदारों ने लगातार 3-3 दिन तक बीडीपीओ कार्यालय में डयूटी लगाने के आदेश को निरस्त करने के अलावा डयूटी अतिरिक्त बोझ न डालकर ग्रामीण स्तर पर ही अपनी डयूटी का सही निर्वहन करने की मांग की है। मौके पर कृपाल सिंह, श्याम लाल, गुरमेज सिंह, सुरेन्द्र, संजीव सैनी, ताराचंद, धर्मवीर, जुल्फान अली व महावीर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा