Yamunanagar News : चिप्पू गुर्जर ग्रुप ने की जरूरतमंद परिवार की मदद

0
124
Chippu Gurjar Group helped the needy family
(Yamunanagar News) छछरौली। क्षेत्र को एक सूत्र में पिरोने का काम करते हुए चिप्पू गुर्जर ग्रुप अन्य सामाजिक कार्यों में भाग लेकर जिला समेत प्रदेश में अलग पहचान बना चुका है। जरूरतमंद लोगों की सेवा करना, नशे के कारोबार पर अंकुश लगवाना व सभी वर्गों को एक साथ जोड़ना व समाज में फैली अन्य कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा इस ग्रुप में उठा रखा है।
जहां कहीं भी इनको किसी जरूरतमंद परिवार का पता चलता है तो यह ग्रुप अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर उनकी आर्थिक मदद भी करता है। क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी चिप्पू गुर्जर ग्रुप यमुनानगर ने अब पूरी तरह से कमर कस ली है।
आज चिप्पू गुर्जर ग्रुप ने गांव तलेहड़ी गुजरान में जरूरतमंद परिवार की दो बेटियों की शादी में सहयोग किया। ग्रुप के संयोजक सचिन गुर्जर खदरी ने बताया की कुछ दिन पहले इस परिवार की तरफ से मदद के लिए संगठन से संपर्क किया गया था। आज कन्यादान के रूप में 31000 रुपए की राशि से इस परिवार की मदद की गई।
चिप्पू गुर्जर ग्रुप के संयोजक सचिन खदरी ने बताया कि वह लंबे समय से समाज सेवा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में फैली चोरी चकारी,नशा खोरी , धोखा-धड़ी, जातिगत भेदभाव, छुआछूत एक समान नागरिक अधिकार,सभी धर्मों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। उनका मकसद समाज में फैली कुरीतियों को दूर स्वच्छ समाज का निर्माण करना है। इस मौके पर अनुराग गुर्जर, आशू राणा, उदित धीमान,नरदीप(मुंदरी),सचिन गुर्जर मौजूद रहे।