Yamunanagar News : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस मनाया

0
84
Children's Day was celebrated in the premises of DAV Public School
शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्राएं।

(Yamunanagar News)  रादौर। शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

छोटे छोटे बच्चों के द्वारा चाचा नेहरू की ड्रेस डालकर प्रस्तुति दी। तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई। वहीं नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रमन शर्मा ने बच्चों को उनकी जीवनी के बारे में बताते हुए कहा पंडित नेहरू भारतीय राजनीति के एक प्रमुख नेता थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी स्तंभों में से एक थे। उनके योगदान से भारतीय समाज और राजनीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव आए। उन्होंने भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने की दिशा में कई नीतियां बनाई। इसके अलावा पंडित नेहरू एक उत्कृष्ट लेखक और इतिहासकार भी थे। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी