Yamunanagar News : स्वराज पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों को पंचकूला व नाडा साहिब गुरुद्वारा भ्रमण हेतु ले जाया गया

0
89
Children were taken to Nada Sahib Gurudwara by Swaraj Public School
भ्रमण के लिए पहुंचे स्वराज पब्लिक स्कूल के बच्चे।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के स्वराज पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों को चोखी ढाणी, पंचकूला व नाडा साहिब गुरुद्वारा भ्रमण हेतु ले जाया गया। सर्वप्रथम बच्चों के लिए विद्यालय में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। तत्पश्चात भ्रमण के लिए बस में बैठाया गया।

सर्वप्रथम चोखी ढाणी में राजस्थानी ढंग से ढोल के साथ बच्चों का स्वागत किया गया। बच्चों ने वहां पर कठपुतली खेल, कालबेलिया नृत्य, रस्सी पर नृत्य, रागिनी, जंगल देवता, गुफा, भूल भुलैया, डीजे पार्टी, हल्दीघाटी, जंगल में मंगल व अन्य कई राजस्थानी कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। बच्चों ने वहां पर ऊंट की व घोड़ागाड़ी की सवारी की। बच्चों ने विभिन्न तरह के खेल खेले जैसे निशाना बाजी, तीरंदाजी, शतरंज व लूडो इत्यादि। बच्चों के लिए वहां पर भोजन का विशेष प्रबंध किया गया। नाडा साहिब गुरुद्वारे में बच्चों ने गुरु नानक जी के दर्शन कर व माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तनाव मुक्त करना व उनके मानसिक और बौद्धिक विकास में वृद्धि करना था।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी