Yamunanagar News : बच्चों को सिटी मॉल की करवाई गई सैर

0
131
Children were taken on a trip to City Mall
सिटी मॉल की सैर करते रामपुरा स्थित सरकारी स्कूल के बच्चे

(Yamunanagar News) यमुनानगर। अग्रवाल महिला संगठन की टीम ने बाल दिवस के अवसर पर रामपुरा स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों को सिटी मॉल की सैर करवाई। इस मौक़े पर बच्चों ने पूरेसिटी मोल की सैर की। बच्चों ने वहां झूलों का भरपूर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सनेह ने की। संगठन की कोषाध्यक्ष अंजू मित्तल ने पंडित जवाहर-लाल नेहरू के जन्म दिवस के बारे में जो कि बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है,उसकी विस्तृत जानकारी बच्चों को दी।

इस मौके पर संगठन की प्रधान रितु गुप्ता ने बताया कि बाल दिवस का अर्थ तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक हमारे देश के बच्चों को उनकी मौलिक बाल अधिकारों की प्राप्ति न हो जाएं। बाल शोषण और बाल मज़दूरी का पूरी तरह से ख़ात्मा न हो जाएं। आर्थिक कारणों से कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। बाल कल्याण के लिए चल रही सभी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर हम सबको मिलकर बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। इस कार्यक्रम में संगठन की स्वाति गोयल, सरिता, पूनम,मंजू अग्रवाल,पूजा बंसल, परी बंसल इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया