Yamunanagar News : गुड टच बैड टच को लेकर बच्चों को किया जागरूक

0
87
Children were made aware about good touch and bad touch
स्कूल में बच्चों को जागरूक करते हुए।

(Yamunanagar News) यमुनानगर। गुड टच बैड टच को लेकर इनर व्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब द्वारा दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया गया। क्लब की एडिटर पारूल खन्ना ने बताया कि आज के समय में बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में पता होना चाहिए।

इससे बच्चे जागरूक रहते है। उन्होंने बताया कि बच्चे स्कूल से आए तो माता पिता को उनसे बात करनी चाहिए। उनका एक प्रयास है कि सभी बच्चे सभी प्रकार का शिकार न हो और वह जागरूक रहे।

उन्होंने कहा कि हमारा क्लब अपने निरंतर अभ्यास से हर स्कूल में जा कर गुड टच बैड टच के बारे में बच्चों को बता रहा है, ताकि किसी भी लडक़े या लडक़ी को इस स्मस्या से झुकना न पड़े। आज हमारी इस कोशिश में हमारे साथ स्कूल के शिक्षक और हमारे क्लब की अध्यक्ष नीलिमा हैं।

मौके पर हमारे क्लब ने डीएन स्कूल की जरूरत को देखते हुए बच्चों के लिए 5 टेबल्स भी स्कूल को दिए गए।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर