बच्चों ने डिंपल सिनेमा में देखी पृथ्वीराज फिल्म

0
291
Children Watched Prithviraj Movie in Dimple Cinema
Children Watched Prithviraj Movie in Dimple Cinema

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
बालकुंज छछरौली में रह रहे विद्यार्थियों ने आज डिंपल सिनेमा जगाधरी में जाकर पृथ्वीराज फिल्म देखकर लुफ्त उठाया। डीसी पार्थ गुप्ता बालकुंज में ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन करने के लिए गए थे। इस मौके पर उपायुक्त ने बालकुंज में रह रहे बच्चों से बातचीत की। बच्चों ने उपायुक्त से मांग की कि इस ग्रीष्म कालीन शिविर में एक दिन उन्हें पृथ्वीराज फिल्म दिखाई जाए।

123 बच्चों ने उठाया लुफ्त

डीसी ने बालकुंज के इंचार्ज राजेन्द्र बहल को निर्देश दिए कि वह एक दिन बच्चों को सिनेमा हाल में फिल्म दिखाए। मंगलवार को इंचार्र्ज की ओर से सभी बच्चों व स्टाफ के सदस्यों को डिम्पल सिनेमा में ले जाकर उन्हें पृथ्वीराज फिल्म दिखाई। फिल्म देखने के बाद बच्चों में बहुत खुशी दिखाई दी और उन्होंने उपायुक्त पार्थ गुप्ता का भी आभार प्रकट किया।
बालकुंज के इंचार्ज अधिकारी राजेन्द्र बहल ने बताया कि उपायुक्त के निदेर्शानुसार मंगलवार को सभी 123 बच्चों को पृथ्वीराज फिल्म दिखाई गई। बच्चों ने इस फिल्म का बड़ा आनन्द लिया। इस मौके पर बच्चों को अल्प आहार भी दिया गया।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.