Yamunanagar News : मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

0
110
Child Welfare Council inaugurated the second day's competitions

(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद कैप्टन मनोज कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल प्रतियोगिताओं – 2024 को जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में सुषमा गुप्ता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से दूसरे दिन का शुभारंभ किया।

इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप द्वितीय कक्षा छठी से आठवीं तक के 30 स्कूलों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में दिया कैंडल डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, सोलो सॉन्ग, पैट्रियोटिक ग्रुप सॉन्ग और क्विज आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता ने सभी बच्चों की प्रतिभा को निहारा और उनकी प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए भी प्रेरित किया। सुखमिंदर सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी यमुनानगर ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 22 अक्टूबर तक निरंतर चलेंगी। दीया, कैंडल डेकोरेशन में काजल प्रथम, मिशिका ने द्वितीय और दमन सिंघल ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्केचिंग ऑन द स्पॉट में आयुष दहिया ने पहला, चाहत ने दूसरा और धीरज सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में ध्रुव वर्मा ने पहला, सानवी कंबोज ने दूसरा और नव्य सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

क्विज में पहला स्थान न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर, सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी ने दूसरा और मुकंद लाल पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। देशभक्ति समूह गायन में स्वामी विवेकानंद स्कूल हुड्डा की टीम ने पहला, न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर की टीम ने दूसरा और सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस मौके प्रीति जौहर, चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति, रणदीप सिंह सचिव रेडक्रॉस, सरबजीत सिंह सीबिया, बाल कल्याण अधिकारी एवं इंचार्ज बाल कुंज, शिक्षाविद एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया कोऑर्डिनेटर, कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार, राम अवतार सहित समस्त स्टाफ ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। शिक्षक प्रिंस,रजनी,लावण्य, निशा, रजत, रेणुका, मनजीत मंच संचालन दीपक सिंह, गोबिंद सिंह भाटिया ने बतौर निर्णायक भूमिका निभाई। मंच संचालन दीपक कुमार मंथन ने बेहतरीन अंदाज से किया।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित