प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
बहुरंगी (लाल, नीली और सफेद) बत्ती वाली गाड़ियों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस संबंध में एसपी मोहित हांडा ने सभी थाना प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आदेश दिए हैं। यदि ऐसी गाड़ियां मिलेगी, तो उन पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने के तहत जुर्माना लगाया जाएगा।
आपदा के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं
सरकार द्वारा वर्ष 2017 में जारी नोटिफिकेशन में बत्ती को लेकर आदेश जारी किए हैं। इसके तहत इमजरेंसी व डिजास्टर मैनेजमेंट ड्यूटी के दौरान लाल, नीली और सफेद रंग की बहुरंगी बत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपात स्थिति जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, तूफान, सुनामी या मानव निर्मित आपदा जैसे न्यूक्लीयर डिजास्टर, केमिकल व बायोलोजिकल डिजास्टर के दौरान ड्यूटी देने वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बहुरंगी बत्ती का चालान
इन स्थितियों के अलावा अन्य किसी वाहन पर बहुरंगी बत्ती का प्रयोग नहीं हो सकता। इसके बावजूद अफसरों की गाड़ियों की बहुरंगी बत्ती सजी हुई है। जिसे देखते हुए अब एसपी मोहित हांडा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यदि किसी गाड़ी पर बहुरंगी बत्ती होगी, तो उसका चालान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश