(Yamunanagar News) यमुनानगर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत तीज महोत्सव के अवसर पर एक मोबाइल वैन लघु सचिवालय से जन जागरूकता के लिए चलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जनमानस को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, बेटियों को बचाने और पढ़ाने के प्रति जागरूक करने के लिए जिला लघु सचिवालय से एक मोबाइल वैन चलाई गई है मोबाइल वैन को सी.ई.ओ. जिला परिषद पंकज सेतिया और सीटीएम पीयूष गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दी और रंग बिरंगे गुब्बारों को हवा में छोड़ा।
मुख्य अतिथि सी.ई.ओ. जिला परिषद पंकज सेतिया और सीटीएम पीयूष गुप्ता ने सभी को तीज के अवसर पर बधाई दी और कहा की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है, हर बेटी को उसका उचित सम्मान मिलना चाहिए, समाज को उनके प्रति अपनी सोच बदलनी होगी, बेटों की तरह उनका पालन पोषण हो शिक्षा मिले। महिला एवं बाल विकास बेटियों के जन्म से लेकर उनके विकास पोषण संरक्षण में एहम भूमिका निभा रहा है।
मोबाइल वैन को बेटियां बचाने की अपील के पोस्टरों और स्लोगनों से सजाया गया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। सुपरवाईजरों के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के नारे ने सभी में जोश भर दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक विपिन गोंदवाल, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण, कुसुम लता, तरविंदर कौर, जसविंदर कौर, चंदरलेखा पोषण स्टाफ और अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बालकुंज में बच्चों संग मनाया तीज त्यौहार
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : दिवांशी कांबोज बनी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओवर ऑल टॉपर