Yamunanagar News : नव ज्ञान ज्योति स्कूल में दीपावली पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

0
91
Celebrating Deepotsav program on Diwali festival in Nav Gyan Jyoti School
नव ज्ञान ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में रंगोली बनाते हुए छात्र ।

(Yamunanagar News) बिलासपुर। नव ज्ञान ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल बिलासपुर में दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली, थाल सजाओ, रुम साज-सज्जा प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई। प्रिंसिपल संगीत कौर ने कहा कि दीपावली एक राष्ट्रीय पर्व हैं। जिसमें हम अपनी नकारात्मकता को सकारात्मकता से प्रतिस्थापित कर देश को मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व न केवल खुशियों का त्योहार है, बल्कि आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक भी है। उन्होंने दीपावली पर बम व पटाखों का कम से कम प्रयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन ही भगवान रामचंद्र जी 14 वर्षों का वनवास काटकर वापस अयोध्या आए थे ।

उनके अयोध्या आगमन की खुशी में सभी लोगों ने घी के दीपक जलाकर खुशियां मनाई थी तभी से यह पर्व दीप जलाकर मनाया जाता है । यह दीपावली कोई एक दिन का त्यौहार नहीं है, बल्कि दीपावली तो हर क्षण परमपिता परमात्मा से स्वयं को जोडक़र हम सबकी आत्मिक ज्योति को जगाए रखने का, अपने अंदर की कमी कमजोरियों रुपी धूल की सफाई कर, सबको खुश करने की मिठाई बांटकर मनाने का त्यौहार है। उन्होंने बच्चों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आह्वान किया। छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगाेली बनाकर व दीप जलाकर विद्यालय प्रांगण को सजाया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत