Yamunanagar News : खेल के माध्यम से कैरियर भी संभव : हितेश

0
107
Career is also possible through sports Hitesh
कबड्‌डी टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए हितेश चौधरी

(Yamunanagar News) साढौरा। खेलों में भाग लेने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि खेलों के माध्यम से अच्छा कैरियर भी बनाया जा सकता है। युवा भाजपा नेता हितेश चौधरी ने गांव मेहलावाली में आयोजित ऑल ओपन नेशनल स्टाईल कबड्‌डी टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन दिए जाने के कारण ही प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करके प्रदेश का नाम चमकाया है। आयोजकों हैप्पी पंडित व मेजर सिंह ने बताया कि विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव दीपा जोगी व अमन बालछप्पर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता