Yamunanagar News : ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने विद्यार्थियों को किया आह्वान भारत सरकार का अभियान एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाए

0
168
Campaign of Government of India: One must plant a tree in the name of mother
(Yamunanagar News) यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी यमुनानगर में भारत पैट्रोलियम एवं गैस अथॉरिटी के सौजन्य से सतीश कुमार रीजनल ऑफिसर के मार्गदर्शन में वन महोत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया और विद्यार्थियों को स्वच्छता  के संबंध में जागरूक किया। व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित  पेट्रोलियम अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को किट्स भी आवंटित की गई और और विद्यालय को डस्टबीन भी डोनेट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर जगाधरी केएस संधावा द्वारा की गई । भारत पैट्रोलियम के अधिकारियों के द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं वन महोत्सव के महत्व और अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गई। इस संदर्भ में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर केएस संधावा द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाने चाहिए और जैसे की भारत सरकार की तरफ से भी एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया हुआ है तो सभी विद्यार्थी और सभी स्टाफ सदस्य एक पौधा मां के नाम इस मानसूनी सीजन में आवश्यक रूप से लगाएं और कम से कम एक वर्ष तक उस पौधे की देखभाल भी करें ,अगर ऐसा हम सब मिलकर करेंगे तो आने वाले समय में फॉरेस्टेशन को बढ़ावा मिलेगा और जो प्रदूषण बढ़ रहा है इससे भी काफी हद तक निजात  मिल पाएगी । उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान है कि सभी विद्यार्थी स्वयं भी और अपने माता-पिता को भी और अपने आस पड़ोस में सभी को एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान से जोड़े और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण में सहयोग करें। अपने वक्तव्य में रीजनल ऑफिसर सतीश कुमार द्वारा अपने विद्यालय जीवन की याद को विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए कहा कि जब हम अपने विद्यार्थी जीवन में थे तो हम भी विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर बौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे और आज के जीवन में बढ़ते हुए पॉल्यूशन और एनवायरमेंटल चेंज को देखते हुए पौधारोपण का महत्व बहुत बढ़ गया है इसलिए सभी विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए । विद्यालय प्राचार्य रघुवीर सिंह द्वारा  अधिकारियों का अभिनंदन  किया गया और आश्वासन दिया कि विद्यालय और सभी विद्यार्थी वन महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे । इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ, बृजभूषण एवं भारत पेट्रोलियम के  अधिकारी महेश पाटिल, सुलभ यादव, प्रथमेश ढोके मौजूद रहे।