(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए हिंदू कन्या महाविद्यालय जगाधरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हुए इस कार्यक्रम में निबंध लेखन, पोस्टर, स्लोगन, वेस्ट आऊट ऑफ बेस्ट व अन्य प्रतियोगिताएं हुई। छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।

नगर निगम ने हिंदू कन्या महाविद्यालय में किया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। निगम के सीएसआई हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सोशल वर्कर मनमोहन सिंह व मीनू चसपाल आदि ने छात्राओं को सॉलिड वेस्ट एक्ट के बारे में बताया। शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, खुले में कचरा न डालने, सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने, रसोई वेस्ट से खाद तैयार करने, पुराने कपड़ों से थैले बनाकर बाजार से सामान लाने में इस्तेमाल करने समेत विभिन्न जागरूक संदेश दिए। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे लोगों को समझाए कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें, बाजार से सामान खरीदने को घर से थैला लेकर आए, स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है। रियूज, रिसाइकल को अपनाकर पर्यावरण में सहयोग दें। सफाई की आदत डाले, कचरा कूड़ेदान में ही डाले।

घर के किचन वेस्ट से खाद बनाए और रूफ गार्डनिंग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसके लिए हर शहरवासी को निगम के स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए। कालेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’, आइए हम स्वच्छता को अपना एक हिस्सा बनाए यह स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 का थीम है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता में रहने से हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है और कई बीमारियों से बच सकते है। इससे तनाव कम होता है और सोच सकारात्मक होती है। इस दौरान निगम द्वारा सहयोग के लिए कॉलेज प्राचार्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निधि सैनी एवं डाॅ. स्वाती गेरा ने निर्णायक की भूमिका निभाई और सभी के प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। डाॅ. नितिका त्रिवेदी ने छात्राओं को डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका डाॅ. पिंकी, डाॅ. सलोनी, अंजू और सुमन ने विशेष योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स