प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
बिना विभाग की अनुमति से कडकौली रोड की बर्म तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क के छछरौली उपमंडल अभियंता अजय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रतापनगर बिलासपुर रोड से लिंक रोड गांव कडकौली पर विभाग की सड़क के बर्म को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सड़क के बर्म को काटा

इसकी जांच के लिए कनिष्ठ अभियंता इकबाल सिंह को भेजा गया। उन्होंने सड़क का दौरा करने के दौरान यह पाया गया की गांव कड़कौली निवासी तरणजीत सिंह ने बिना विभाग की मंजूरी के सड़क के बर्म को काटा है। कनिष्ठ अभियंता ने अपनी रिपोर्ट दी। जिसके बाद सड़क की बर्म काटने वाले तरणजीत सिंह के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।