(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषिमंत्री कंवरपाल ने बताया कि केंद्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट-2024 में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने का कार्य किया।केन्द्र सरकार ने इस बजट में हर वर्ग को राहत पहुंचने साथ-साथ खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुनिया में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है और दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की हैं।
सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है बजट
हरियाणा के कृषिमंत्री कंवरपाल ने बताया कि वितमंत्री निर्मला सीता रमण ने आम बजट- 2024 में आम करदाताओं को राहत देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बजट में युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए तथा 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का वादा, एजुकेशन लोन के लिए जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा और इस लोन का 3 प्रतिशत तक पैसा सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे,जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बजट में कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सी-फूडस। मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15 प्रतिशत और सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6 प्रतिशत हुई।
हरियाणा के कृषिमंत्री कंवरपाल ने बताया कि लोगों को जिस तरह के बजट की उम्मीद थी ठीक वैसा ही बजट देश के लोगों के सामने आया है। यह आम बजट युवाओं, किसानों, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग, कर्मचारी एवं महिलाओं इत्यादि को राहत पहुंचाने वाला बजट है और इन सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं और हर योजना को आगे बढ़ाने के लिए इस आम बजट में राशि बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि वित बजट के तहत 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी तथा 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पेश किए गए बजट में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। उन्होनें बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि लोगों, अन्य पिछडे वर्गों अनुसूचित जातियों, जन जातियों दिव्यांगजनों और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया है।
हरियाणा के कृषिमंत्री कंवरपाल इस आम बजट में सभी वर्गों को राहत प्रदान करना एक बहुत बड़ी बात है। वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते कहा कि देश को विकसित बनाना है और इसके लिए हमें आगे बढक़र कार्य करना होगा। कृषि मंत्री ने आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया और कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोडऩे का संकल्प इस बजट के हर पहलू में नजर आता है। यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है, जिसमें नौकरीपेशा, युवा, महिलाएं और किसान सभी के सशक्तिकरण को ध्यान में रखा गया है। बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो हरियाणा के लिए भी लाभकारी होगा।विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा ।