Yamunanagar News : 1 अगस्त को होगी बसपा-इनेलो संयुक्त कार्यकर्त्ता जनसभा: दर्शन खेड़ा 

0
177
BSP-INLD joint workers' public meeting will be held on August 1: Darshan Kheda
(Yamunanagar News)  जगाधरी। जगाधरी शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी में बसपा-इनेलो गठबंधन के प्रत्याशी दर्शन खेड़ा की अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा का आयोजन किया गया। कॉलोनी वासियों ने फूलमाला पहनाकर दर्शन खेड़ा का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए दर्शन खेड़ा ने कहा कि इस बार बसपा-इनेलो गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है और जनता इस गठबंधन को जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिला रहा है। साथ ही उन्होंने   कॉलोनी वासियों को आगामी 1 अगस्त को जगाधरी अनाज मंडी में सुबह 10 बजे होने वाली बसपा-इनेलो गठबंधन की संयुक्त जनसभा के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस विशाल जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर  नानक चंद, प्रदीप, यशपाल खेड़ा,टोनी, गोकुल, अभिजीत कम्बोज, केशो राम, रामेश्वर कौशिक बिंदु, पूर्णचंद, हरिराम तिवारी, रामनाथ यादव, गौरव आहूजा व अन्य उपस्थित रहे।