Yamunanagar News : जगाधरी से बसपा-इनेलो गठबंधन के प्रत्याशी को मिला बसपा का चुनाव निशान

0
296
BSP-INLD alliance candidate from Jagadhari got BSP election symbol
(Yamunanagar News) जगाधरी। बहुजन समाज पार्टी एवं इंडियन नेशनल लोकदल गठबंधन ने जगाधरी विधानसभा से दर्शन खेड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जगाधरी विधानसभा पर हमेशा से ही बसपा की दावेदारी मजबूत रही है। पहले इस सीट से बसपा का विधायक और मंत्री भी रहा है। इसलिए यह सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में आई है और इस सीट से बहुजन समाज पार्टी ने दर्शन लाल खेड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के प्रभारी रणधीर बेनीवाल जी ने पार्टी हाईकमान के आदेश पर दर्शन खेड़ा को बहुजन समाज पार्टी का चुनावी निशान प्रमाण पत्र दिया। आपको बता दें कि 27 अगस्त को बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूचि जारी की थी। इस सूची में दर्शन खेड़ा समेत 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
मौके पर दर्शन खेड़ा ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, केंद्रीय प्रभारी रणधीर बेनीवाल, प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा और प्रदेश पदाधिकारी और जिला पदाधिकारियों का आभार जाताया। मौके पर प्रदेश सचिव विशाल गुर्जर, जिला प्रधान राहुल, रामेश्वर, गंगाराम व अन्य मौजूद रहे।