Yamunanagar News : स्तनपान मां व बच्चे के लिए वरदानः डॉ आभा खेतरपाल

0
77
Breastfeeding is a boon for mother and child: Dr Abha Kheterpal
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया गया। इस दौरान स्तनपानः मां व बच्चे के लिए वरदान विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष पारुल सिंह की देखरेख में हुआ । छात्राओं ने कुकिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढचढ कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

स्तनपान जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में बताया माँ के दूध का महत्व

डॉ आभा खेतरपाल ने ब्रेस्ट फीडिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्तनपान बच्चे के लिए वरदान है। यह समय मां व बच्चे के लिए लाभकारी होता है। स्तनपान करने वाले शिशुओं को बहुत सारी बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। इसकी वजह से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है। इस समय में मां और बच्चे दोनों का ही खास तौर से ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए मां को संतुलित आहार लेना चाहिए और पहले 6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाया जाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभूति राणा, आंचल कांबोज, मानसी शर्मा, रूपल ने सहयोग दिया।

इस प्रकार रहा परिणामः

कुकिंग प्रतियोगिता में बीए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की कशिश व क्विंसी ने पहला, श्रेया व  पूजा तथा बीएससी होम साइंस द्वितीय वर्ष की रीतिका व प्रियंका ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की कीर्ति व तन्वी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्नेहा, मनप्रीत  व पीहू को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। पोस्टर मेकिंग में बीए द्वितीय वर्ष की आयुषी ने पहला, सेजल ने दूसरा तथा बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की  तन्वी व महक रानी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। कोलॉज मेकिंग में बीएससी फिजिकल साइंस प्रथम वर्ष की कीर्ति ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की सेजल ने दूसरा स्थान अर्जित किया।