Yamunanagar News : कांसापुर में युवक पर पिस्टल तानने व मारपीट करने के मामले में दोनों बदमाश गिरफ्तार

0
22
Both the miscreants were arrested in the case of pointing a pistol at a youth and assaulting him
पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ

(Yamunanagar News) यमुनानगर। सीआइए वन की टीम ने लड़ाई झगड़ा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत दो दिन पहले कासांपुर में युवक पर पिस्टल तानने व मारपीट करने के मामले में दुर्गा गार्डन निवासी अमित कुमार उर्फ बाबू व फ्रेंडस कालोनी निवासी कुनाल बख्शी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों का एक साथी शुभम पंडित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

आरोपी पर पहले भी कईं मामले दर्ज

सीआइए वन प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि बैंक कालोनी निवासी शुभम पंडित अपने साथ मिलकर डिंपल व उसके भाई दीपक उर्फ बग्गा के साथ झगड़ा किया। उन पर राड व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान पिस्टल निकालकर फायरिंग का भी प्रयास किया गया। इस संबंध में गांधीनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। सीआईए-1 की टीम को मामले सुलझाने का जिम्मा दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रवीण कुमार, राजिन्द्र सिंह, अमरजीत, विमन, सुशील की टीम का गठन किया गया।

टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दुर्गा गार्डन निवासी अमित व फ्रैंडस कालोनी निवासी कुनाल को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अभी एक आरोपी शुभम फरार चल रहा है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनसे वारदात के दौरान प्रयोग फाच्र्यूनर गाड़ी, बुलेट बाइक व लोहे का पाइप बरामद किया गया है। आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपितों पर पूर्व में भी इस तरह से लड़ाई झगड़ा करने के केस दर्ज हैं। जिसमें वह जमानत पर है। एसपी राजीव देशवाल ने कहा कि इस तरह की लड़ाई झगड़ों पर सख्त संज्ञान लिया गया है। इन आरोपितों पर पूर्व में दर्ज मुकदमों में भी जमानत कैंसिल कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत