(Yamunanagar News) जगाधरी। रविवार को आरएमपी एकता फाउंडेशन की तरफ से गांव आहलूवाला में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।शिविर में डॉ प्रशांत राज गर्ग और सुमन गोलनी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे।रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।इस अवसर पर चौ. कंवर पाल ने कहा कि सरकार आमजन को सभी सेवाऐं प्रदान करने में सदा प्रयासरत रहती है परन्तु समाजसेवी संस्थाओं व आमजन के सहयोग के बिना समाज का विकास सम्भव नहीं है। हम सभी समाज के अंग है तथा आपसी सहयोग द्वारा ही समाज को चलाया जा सकता है।
जीवन का हर पल और रक्त का हर कण अमूल्य : कंवरपाल गुर्जर
कृषि मंत्री ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। जीवन का हर पल और रक्त का हर कण अमूल्य है। आपका एक यूनिट रक्त लोगों का जीवन बचा सकता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त की कमी नहीं होती, क्योंकि रक्तदान से पहले डॉक्टर रक्तदाता का हीमोग्लोबिन, ब्लड यूनिट और ब्लड प्रेशर जैसी सभी चीजों की जांच करते हैं।मंत्री कंवर पाल ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका एहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक और किसी की जान बचा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्त का तो कोई विकल्प ही नहीं है। रक्त तो मरीजों के लिये केवल रक्तदाताओं द्वारा ही दान किया जा सकता है।
अतः सभी स्वस्थजन को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिये।कृषि मंत्री ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि हमें स्वय् तो रक्तदान करना ही चाहिये तथा साथ-साथ अन्यों को भी रक्तदान के लिये प्रेरित करना चाहिये। इसके साथ-साथ समाज में फैली भ्रान्तियों को खण्डन कर समाज में रक्तदान के लिये जागरूकता लानी चाहिये। इस मौके पर कृष्ण कुमार आरएमपी एकता फाउंडेशन संस्थापक एवं अध्यक्ष,नरेश चुड़ियाला चेयरमेन,विपन कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक, गुरदेव, विशाल, रवि कुमार, आदित्य कुमार मोहित, आकाश, रविन्द्र कुमार, अमन कुमार, मोहित, कुलदीप, परमजोत, वंश, आर्यन ये सब उपस्थित रहे।