Yamunanagar News : छछरौली में लगा रक्तदान शिविर

0
70
छछरौली में लगा रक्तदान शिविर
छछरौली में लगा रक्तदान शिविर

(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लायंस क्लब यमुनानगर के द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली में आयोजित किए गए रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में सहभागिता कर अपनी सेवाएं दी। लायंस क्लब यमुनानगर द्वारा आयोजित किए गए इस रक्तदान व स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जसपाल सिंह गिल, एसडीएम बिलासपुर द्वारा किया गया। जिन्होंने शिविर में तन, मन और धन से सहयोग करने वाले सभी लोगों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।

मरीजों को दी दवाइयां व अन्य उपकरण

इस स्वास्थ्य शिविर में छछरौली व आसपास के गांव से आए हुए जरूरतमंद लोगों को दवाइयां, नजर के चश्मे, चलने की छड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर, ध्वनि यंत्र आदि चिकित्सा समान मुफ्त में वितरित किए गए। यमुनानगर एवं आसपास के अस्पतालों से आए हुए अलग-अलग मेडिकल फील्ड के चिकित्सकों ने जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं फ्री में दवाइयां बांटी। इस शिविर मे एनएसएस इकाई की ओर से भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों का महाविद्यालय के प्राचार्य तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने भी धन्यवाद किया तथा उनके इस सामाजिक कल्याण के कार्य में सेवाओ और सहयोग की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र धाम के चप्पे-चप्पे पर विराजमान है ऐतिहासिक, पौराणिक तीर्थ:ज्ञानानंद

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें