(Yamunanagar News) प्रतापनगर। श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट एवम जन कल्याण समिति प्रताप नगर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ समाजसेवी श्योपाल देवधर, अध्यक्ष की भूमिका में समाज सेवी सुमेर वालिया, विशिष्ट अतिथियों में बलराम कश्यप ताजेवाला, संजीव पाल, मीनू वालिया,आतिश , शिवचरण मित्तल, सागर पंडित आदि ने शिरकत की।
जन कल्याण समिति सामाजिक कार्यों में अग्रणी : श्योपाल
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके उपरांत समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि जन कल्याण समिति और श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज 15वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समिति के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमो के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्योपाल ने भी समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न समामाजिक कार्यो हेतू समिति की भूरि भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमेर वालिया और समाजसेवी बलराम कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य में समिति को अपना सहयोग देने की बात कही।
उसके उपरांत अतिथि गणों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के दौरान जन कल्याण समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि आज रक्तदान दान शिविर में 180 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता ने श्री गुरु सुंदर मुनि ट्रस्ट सदस्यों डॉक्टर राधेश्याम,डॉक्टर मेहरचंद सैनी, अशोक कुमार,दीपक, संदीप सिंगला,अमित रावल.आदि का रक्तदान शिविर में बेहतर योगदान देने के आभार व्यक्त किया। इस मौके विशेष रूप से कैलिफोर्निया से आये अतिश प्रसाद और मीनू वालिया ने भी समिति द्वारा क्षेत्र की जनता द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न जन कल्याण के कार्यों के लिए ह्रदय से प्रसंशा की।
रक्तदान शिविर के सफल संचालन में समिति सदस्यों प्रधान राजेश कश्यप, प्रबन्धक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, वाइस चेयरमैंन पवन गुप्ता महासचिव संजीव चनालिया, उप प्रधान सुशील चौधरी, उप प्रबंधक मनोज सिंगला और सह सचिव गगन ग्रोवर, सह सचिव असलम खान,मीडिया प्रभारी अमन बिंद्रा , सुखविंदर, गुरचरण सैनी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : भाजपा नेता ने ग्रुप सी व डी की नौकरियों में चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी