आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं कारगिल विजय दिवस  के उपलक्ष्य में उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा एवं स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से देवी माता मंदिर रादौर रोड यमुनानगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीसी पार्थ गुप्ता ने शिरकत की। उपायुक्त ने देवी माता मंदिर में पंहुच कर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित किया। डीसी पार्थ गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी रक्तदाताओं को सामाजिक भलाई के इस पुनित कार्य में सहयोग करने के लिए बधाई दी और कहा कि रक्तदान एक महादान है।

प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

उन्होंने कहा कि जिला के लोग पहले से ही सामाजिक कार्यो में लगे रहते है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन कर उद्योग व्यापार मण्डल ने एक पुनित कार्य किया। उन्होंने बताया कि 100 बार से अधिक रक्तदान करने वाले समाज सेवी डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. विक्रम भारती सहित रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में श्री मां ब्लड बैंक द्वारा 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक से डायरेक्टर अजय गुप्ता, लैब टेक्नीशियन अक्षय सूद, पलक, कुलदीप सिंह, गुलिस्तां, पिंटु कुमार, अताउल्लाह खान, सारिका, अनिता, सौरभ कुमार ने अपनी सेवाएं दी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मितल, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, नीरज गांधी, एस एस कक्कर, सुनील वैध, सुमित मेंहदीरत्ता, दीपक बडोला, दीपक कपूर, संदीप गांधी, विपन गुप्ता, इन्दु गुप्ता प्राची गुप्ता, अरुणा कौशिक, स्माइल फाउंडेशन से संजीव मैहता, सचिन जोशी, कपिल वोहरा, प्रभजीत सिंह, एचडीएफसी बैंक से अमनदीप सिंह, अजय वर्मा, रमन मोंगिया, मनीष कुमार उपस्थित रहे।

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook