- जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग निगम को उपलब्ध कराने मशीन, कर्मचारियों की मदद से ठीक की जाएगी ब्लॉकेज
(Yamunanagar News) यमुनानगर। सेक्टर 17 में सीवरेज लाइन ब्लॉकेज की समस्या के समाधान को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों से सीवरेज लाइन ब्लॉकेज की समस्या के समाधान पर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की बकेट मशीन के माध्यम से सीवरेज लाइन की ब्लॉकेज को खोलकर पानी की निकासी की जाएगी। यह कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
जन स्वास्थ्य एवं विभाग के अधिकारियों ने बकेट मशीन का विकल्प सबसे बेहतर बताया
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में हुई बैठक के दौरान नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त आयुष सिन्हा को सेक्टर 17 में डाली गई सीवरेज लाइन का नक्शा दिखाया। उन्होंने ब्लॉक सीवरेज लाइन की स्थिति के बारे में निगम आयुक्त आयुष सिन्हा को जानकारी दी। वहीं, समस्या के समाधान के लिए नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सुपर सकर मशीन, ऑटोमेटिक सुपर सकर मशीन, बकेट मशीन से सीवरेज लाइन ब्लॉकेज खोलने के विकल्प रखें। बाद में जन स्वास्थ्य एवं विभाग के अधिकारियों ने बकेट मशीन का विकल्प सबसे बेहतर बताया। जिस पर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निगम अधिकारियों को बकेट मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि आमजन को अपील की कि सीवरेज व नालियों में ठोस कचरा, रेत, बजरी, कंकरीट व सीमेंट, ईंट व पत्थर न डाले। इससे सीवरेज व नालियां ब्लॉक हो जाती है। पानी की निकासी न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी शहरवासी सीवरेज, नालों व नालियों में कंकरीट व ठोस कचरा न डाले। मौके पर नगर निगम एक्सईएन विकास धीमान, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व के एसडीओ व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।