Yamunanagar News : ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

0
267
Block Education Officer did surprise inspection of schools
(Yamunanagar News) यमुनानगर। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर केएस संधावा द्वारा खंड जगाधरी के विद्यालयों का और औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर सर्वप्रथम राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर में पहुंचे उसके उपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेलवे स्टेशन यमुनानगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की नोटबुक को चैक किया। विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन की, उनसे सवाल भी पूछे गए । इसके साथ-साथ संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों से भी स्कूल व्यवस्था के बारे में बातचीत की गई ।
अधिकारी ने मौके पर ही विद्यालय प्रभरियों को आदेश दिए की इस मानसून सीजन के दौरान विद्यालय प्रांगण पूर्ण रूप से साफ़ रखा जाए और एक्स्ट्रा वेजिटेशन को भी क्लियर करवाया जाए ताकि किसी भी प्रकार के कीड़े या मच्छरों से बच्चों को कोई नुकसान न पहुंच सके। इसके अपरांत ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर दामला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के साथ जिला स्तरीय प्रायमरी एजुकेशन के अंडर 11 गेम्स का उद्घाटन किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया।