(Yamunanagar News) यमुनानगर। कुलदीप बिश्नोई 36 बिरादरी के नेता है और अगर उन्हें भाजपा राज्य भर में साथ लेकर प्रचार करवाती है तो निश्चित तौर पर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। यह कहना है भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य एडवोकेट सुमित मणि का।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुलदीप बिश्नोई की अपनी अलग ही पहचान है और ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां बिश्नोई के चाहने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां और बिश्नोई के अनुभव व सहयोग के चलते भाजपा को तीसरी बार सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए मणि ने कहा कि बजट से हर वर्ग को लाभ होगा। खासतौर पर युवा वर्ग को इससे भारी लाभ होगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नौकरियों में अग्नि वीरो को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ सबका विकास नारे को लेकर काम कर रही है और यही कारण है कि चाहे सत्तापक्ष का विधायक हो या विपक्ष का हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली से संतुष्ट न हो यही कारण है कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष झूठी एवं मनगढ़ंत ब्यान बाजी कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहा है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि राज्य की जनता विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं है और एक बार फिर भाजपा की सरकार बनना तय है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा का जगाधरी विधानसभा व यमुनानगर विधानसभा स्तरीय बीएलए 2 का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन अजराना ने लाव लश्कर समेत थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन