Yamunanagar News : हर वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य करने का भाजपा ने लिया संकल्प : घनश्याम दास अरोड़ा

0
180
BJP resolved to work for the upliftment of every section
जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लेते विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा।

(Yamunanagar News) यमुनानगर।  भाजपा ने हर वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया है। इस बार भी हमने संकल्प पत्र में जो संकल्प लिए है, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी।

हरियाणा में तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार, दोगुणी गति से होगा विकास : घनश्याम दास अरोड़ा

चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। 24 फसलों की एमएसपी के आधार पर खरीद की जाएगी। सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने के अलावा पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी अरोड़ा शुक्रवार को न्यू हमीदा, बाकरपुर, भोजपुर, खारवन, मुंडा बाजार, इशोपुर, जिमखाना क्लब, मधु कॉलोनी, तारापुरी, गधोली, तारापुरी, बैंक कॉलोनी समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क को लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि भारत को विकसित करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछले दस सालों में देश व प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवाए। भारत के विकसित होने तक यह विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। सरकार बनने पर भाजपा ने जो अपने संकल्प पत्र में संकल्प किए है, सभी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हमने यमुनानगर की हर कॉलोनी और हर गांव में बिना भेदभाव जनहित को लेकर विकास किया। पक्की गलियां, नालियां बनाने के अलावा हर मूलभूत सुविधा देने का काम किया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर जो कार्य बाकी है, उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां भाजपा सरकार आने पर नॉन स्टॉप विकास हुआ है। वहीं, पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने केवल अपने हित के लिए सरकार का पैसा बर्बाद किया। प्रदेश में केवल रोहतक व उसके आसपास के ही जिलों पर बेफिजूल पैसा खर्च किया। जबकि यमुनानगर समेत उत्तरी हरियाणा की हमेशा अनदेखी की गई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर